6 जनवरी को मंईयां सम्मान की राशि 2500-2500 रुपए 56 लाख महिलाओं के खाते में हेमंत सोरेन करेंगे ट्रांसफर



 रांची । झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान समारोह 6 जनवरी को नामकुम के खोजा टोली मैदान में होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 1 बजे समारोह की शुरुआत करेंगे. इसी दिन करीब 56 लाख महिलाओं के बैंक खाते में दिसंबर माह से 2500 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे. समारोह में राज्यभर से करीब 3 लाख महिलाओं के जुटने की उम्मीद है. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने पहले ही सभी जिलों को इस मद में पैसे उपलब्ध करा दिया है. जिलों के सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने भी पैसे ट्रांसफर करने की पूरी तैयारी कर ली है।

100-200 महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर हो चुके हैं 2500 रुपए

पहले यह समारोह 28 दिसंबर को होने वाला था. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद राज्य में 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की वजह से मंईयां सम्मान कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. हालांकि, 26-27 दिसंबर को टेस्ट के तौर पर हर जिले की 100-200 महिलाओं के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे. विधानसभा चुनाव की घोषणा से एक दिन पहले कैबिनेट ने दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने का फैसला किया था।

दिसंबर 2024 से बढ़ाई गई राशि 

दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए की गई है.

हेमंत सोरेन सरकार की पहली कैबिनेट ने ही राशि बढ़ाने पर लगा दी थी मुहर.

समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलों को आवंटित कर दी है राशि.

28 दिसंबर को होना था समारोह, मनमोहन सिंह के निधन के कारण स्थगित हुआ था समारोह.

टेस्ट के तौर पर 26-27 दिसंबर को सभी जिलों की 100-200 महिलाओं के खाते में ट्रांसफर हुई थी राशि.

दूसरे विभागों के पैसे सरेंडर कर जुटाई राशि

सरकारी खजाने में करीब 5000 करोड़ रुपए है. सरकार ने पेयजल स्वच्छता, ग्रामीण विकास व खाद्य आपूर्ति समेत एक दर्जन विभागों से 4000 करोड़ से अधिक राशि सरेंडर कराया गया है. सूत्रों की मानें, तो पेयजल स्वच्छता विभाग से नल-जल एवं चापाकल योजना के 1400 करोड़ रुपए, ग्रामीण विकास विभाग से ग्राम व अन्य योजना के 900 करोड़ रुपए और खाद्य आपूर्ति विभाग से अनाज योजना के 600 करोड़ रुपए से अधिक सरेंडर कराए गए हैं।

इन विभागों के पैसे भी मंईयां सम्मान योजना के लिए सरेंडर

योजना एवं विकास, कृषि, पशुपालन, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और जल संसाधन विभाग के पैसे भी सरेंडर हुए. माइनिंग सेस के 1000 करोड़ रुपए और 2 साल से पड़े करीब 2000 करोड़ रुपए भी इस योजना में लगाए गए है।

मंईयां सम्मान योजना के लिए 6391 करोड़ रुपए का हुआ इंतजाम

चालू वित्तीय वर्ष में मंईयां सम्मान योजना के लिए मूल बजट में कोई प्रावधान नहीं था. बाद में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने दूसरे मद के पैसे सरेंडर कराए. इसके साथ प्रथम अनुपूरक बजट और जेसीएफ के माध्यम से करीब 1000 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर इस योजना में भुगतान किया. उस समय सम्मान राशि 1000 रुपए थी।

मंईयां सम्मान के लिए होगी 7300 करोड़ की जरूरत

एक आकलन के अनुसार, 31 मार्च तक इस योजना के लिए 7300 करोड़ रुपए की जरूरत होगी. बिजली बिल माफी योजना के लिए 1800 करोड़ रुपए, बिरसा फसल बीमा योजना के लिए 250 करोड़ रुपए और बिजली टैरिफ सब्सिडी के लिए 767 करोड़ रुपए की सरकार को जरूरत होगी. अब विभाग ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 6391 करोड़ का फंड जुटा लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने